1-- विकास भवन में सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन सीडीओ ने अनुपस्थित अधिकारियों का रोका वेतनवाराणसी -- विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विभाग के साथ-साथ सिंचाई, लघु सिंचाई, सहकारिता, मत्स्य, उद्यान, नलकूप, पशुपालन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, रेशम, यूपी नेडा, वन विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जनपद के सैकड़ो किसान भाई शामिल हुए। किसान दिवस पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक कृषकों को योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया गया।जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना संचालित है, जिसमें किसान भाई खाद्य पदार्थ संबंधित कोई उद्योग लगा सकते हैं। जिस पर परियोजना लागत का 35% अधिकतम 10 लाख का अनुदान देय है। इसी के साथ छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने हेतु सब्जी, फल, फूल की खेती करने वाले किसान भाइयों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में फेन्सिंग की योजना प्रस्तावित है। जिस पर 50% का अनुदान अनुमन्य है। इसके लिए उद्यान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा तथा इसमें किसी तरह की समस्या होने पर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। प्रभागीय वनाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में कुल 29 वृक्षों(आम,नीम,शाल, महुआ,बीजा शाल,पीपल, बरगद,गूलर,पाकड़, अर्जुन,प्लास, बेल, चिरौंजी, खीरनी,कैथा,इमली, जामुन,असना, कुसुम, रीठा, भिलावां,तुमुन,सलई,सल्लू,बांकली,धौ,खैर,शीशम, सागौन, करधइ ) को कटाई हेतु प्रतिबंधित किया गया है। जिनके कटाई पातन हेतु वन विभाग से अनुमति प्राप्त किया जाना आवश्यक है। उक्त 29 वृक्षों से भिन्न प्रजाति के निजी वृक्षों के कटाई, पातन, ढुलान पर अनुमति की आवश्यकता नहीं है। इसी क्रम में सीडीओ द्वारा मौके पर उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त थाना अध्यक्षों, पुलिस विभाग के कर्मियों को इस आशय की जानकारी दी जाए कि अनावश्यक रूप से किसी किसान को उपरोक्त 29 वृक्षों से इतर अपने निजी वृक्ष की कटाई, पातन, ढुलाई में कोई असुविधा ना उत्पन्न हो। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह से उक्त के संबंध में जानकारी चाही गई कि संबंधित विकासखण्डों में किस तिथि में कैटिल कैचर संचालित हुआ था। जिसकी जानकारी उनके द्वारा नहीं दी जा सकी। इस क्रम में उप मुख्य पशु चिकित्सा धिकारी की डॉक्टर पवन कुमार सिंह का माह अप्रैल 2025 का वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित विकासखण्डों में कैटिल कैचर के माध्यम से सभी छुट्टा पशुओं को पकड़ते हुए की स्थिति से अवगत कराया जाए। विद्युत विभाग का कोई अधिकारी किसान दिवस में उपस्थित नहीं था। इस कारण संबंधित किसान की समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। इस क्रम में अधिशासी अभियंता विद्युत हेमंत कुमार सिंह का माह अप्रैल 2025 का वेतन बाधित करते हुए निर्देशित किया गया कि संबंधित किसान की समस्या का निस्तारण कर अवगत कराया जाए। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य द्वारा बताया गया की असामयिक वर्षा, आंधी, तूफान, चक्रवाती वर्षा के कारण जिन बीमित कृषकों के फसल की क्षति हुई है। उनमें से अब तक 431 दावा ऑनलाइन प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में मौके पर उपस्थित एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक पवन कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि अविलम्ब संबंधित कृषकों का सर्वे करते हुए नियमा नुसार क्षतिपूर्ति दिए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। जितने कृषकों के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराया गया है, उनके भी प्लाट का सर्वे कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से किया जाए। इसी क्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमित समस्त किसान भाइयों से अपील किया जाता है कि दैनिक आपदा की स्थिति में फसल क्षति होने के 72 घंटे के अंदर भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत करें तथा ऑनलाइन शिकायत में यदि कोई असुविधा हो तो उप निदेशक कृषि या जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में लिखित रूप से सूचना दे सकते हैं। जिससे नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिए जाने की कार्रवाई संबंधित बीमा कंपनी के माध्यम से सूनिश्चित कराई जा सके। साथ ही समस्त विभागों को निर्देशित किया गया है कि उपस्थित कृषकों द्वारा जो भी समस्याएं इस किसान दिवस के माध्यम से उठाई गई है उसका समाधान नियमानुसार अविलम्ब सुनिश्चित कराई जाए।फोटो -01- बैठक की अध्यक्षता करते सीडीओ
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें