काशी दीप विजन।चंदौली से बड़ी खबर: अलीनगर पुलिस व RPF की संयुक्त कार्रवाई में 11.115 किलो अवैध गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार।चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलीनगर पुलिस टीम ने आरपीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11.115 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।घटना 20 नवंबर 2025 की है। आरपीएफ से प्राप्त इनपुट के आधार पर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मानस नगर पोखरे के पास DFCC लाइन के निकट दबिश दी। यहां से पुलिस ने एक बारगी घेराबंदी कर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से गांजा के बंडल बरामद हुए।गिरफ्तार तस्करों की पहचान1. बाली कुमार, पुत्र रामकृत राम, निवासी अंधऊ, थाना कोतवाली सदर, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 25 वर्ष2. सतेन्द्र, पुत्र स्व. विन्ध्याचल, निवासी मोहम्मदपुर, थाना कोतवाली सदर, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 23 वर्षपूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लाकर गाजीपुर ले जाते थे, जहां पुड़िया बनाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय था और इससे बड़ा मुनाफा कमा रहा था।अलीनगर थाना में मुकदमा संख्या 0587/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चंदौली पुलिस की यह कार्रवाई बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। रिपोर्ट: नवीन प्रकाश सिंह।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें