Top News

वाराणसी काशी दीप विजन *सरदार पटेल @ 150 यूनिट मार्च* *भव्य स्वागत* **वाराणसी कैंट स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर डेलिगेट्स का स्वागत* * सरदार पटेल के 150 वीं जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत आज दिनांक 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे युवाओं का एक डेलीगेट वंदे भारत ट्रेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ। प्लेटफार्म संख्या एक पर डेलिगेट्स का स्वागत महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि एवं जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में महानगर एवं जिले के पदाधिकारीयों के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं महिलाओं ने डेलिगेट्स का स्वागत किया। और उन्हें वंदे भारत ट्रेन से रवाना किया । महिलाओं ने सभी डेलिगेट्स पर पुष्प वर्षा करके चंदन का टीका लगाया ।महानगर अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने सभी डेलिगेट्स को माला पहनाकर अभिवादन किया ।सभी डेलिगेट्स एवं कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए हुए, भारत माता की जय ,वंदे मातरम, सरदार पटेल अमर रहे नारा लगा रहे थे ,एवं ढोल नगाड़े की थाप पर नृत्य करते हुए ,अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे । महिलाओं ने शंखनाद करके अभिवादन किया। महानगर अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र से आज यह युवा सरदार पटेल के गांव से स्टैचू ऑफ यूनिटी तक 150 किलोमीटर पैदल यात्रा का संकल्प लेकर जा रहे हैं ।इन लोगों के हौसले की मैं प्रशंसा करता हूं, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा सरदार पटेल के उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को प्रधानमंत्री जी पूरा कर रहे हैं, और यह युवा भाजपा के कार्यक्रम पटेल जी की जयंती पर पदयात्रा करके पूरे देश को एकता का संदेश देंगे । वंदे भारत से जाने वाले डेलिगेट्स में प्रीतम सिंह ,गौरव पटेल ,सिद्धार्थ मिश्रा ,राकेश कुमार भारद्वाज, आशुतोष कुमार तिवारी, उज्जवल सिंह, नवीन कुमार दुबे, उत्कर्ष श्रीवास्तव, आर्यन पाण्डेय,अभय पटेल, उत्कर्ष पाण्डेय ,सिद्धार्थ सिंह, शशांक कुमार सिंह, सत्यम सिंह, राज पाण्डेय,शिवम कुमार सिंह ,पंकज पाठक है।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में आरपी कुशवाहा ,चंद्रशेखर उपाध्याय ,राजेंद्र सिंह पटेल , आशुतोष पाल क्षेत्रीय महामंत्री युवामोर्चा,अखिलेंद्र प्रताप सिंह सन्नी क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष युवामोर्चा, रीना पात्रों, संगीता पाल सोमा दास रिया बनर्जी संगीता चक्रवर्ती , अशोक कुमार पाण्डेय, प्रमील पाण्डेय आदि रहे।सूचनार्थप्रेषित अशोक कुमार सहसंयोजक मीडियासंपर्कविभाग भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र, अमलेश पटेल की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने