Top News

आज दिनांक 22 नवम्बर 2025 दिन शनिवार को डोमरी पड़ाव रामनगर, काशी दीप विजन वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में "कम्युनिकेशन स्किल्स इन करियर बिल्डिंग" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मुख्य वक्ता प्रो. माया शंकर पाण्डेय, सेवानिवृत्त, अंग्रेजी विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, डॉ.अरुण कुमार दुबे तथा श्रीमती सीमा मिश्रा द्वारा मां सरस्वती तथा आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया।मुख्य वक्ता प्रो. माया शंकर पाण्डेय का स्वागत अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा पौधा देकर डॉ. अरुण कुमार दुबे द्वारा किया गया।सोफिया खानम द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।मुख्य वक्ता ने कहा कि कैरियर निर्माण में संचार कौशल महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे स्पष्टता लाते हैं, टीमवर्क को बढ़ाते हैं, और व्यावसायिक संबंध बनाते हैं, जिससे पदोन्नति और सफलता की संभावना बढ़ती है। प्रभावी संचार के लिए सुनना, बोलना, लिखना और गैर-मौखिक संकेतों (body language) पर ध्यान देना शामिल है, जो व्यावसायिक जीवन में आत्मविश्वास, समस्या-समाधान और बेहतर नेतृत्व का निर्माण करते हैं। डॉ.अरुण कुमार दुबे द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन एवं डॉ.लक्ष्मी द्वारा मंच का संचालन किया गया।संगोष्ठी में प्रमुख रुप से डॉ. प्रतिमा राय, डॉ.सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक गुप्ता, सुश्री वैशाली पाण्डेय, डॉ. सुप्रिया दुबे, सुश्री नेहा सिंह, सुश्री अंजली विश्वकर्मा, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहें। रवि शंकर राय की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने