वाराणसी काशी दीप विजन,आदिवासी शक्ति सेना द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत प्रथम चरण में अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र की समस्या के समाधान हेतु काशी विद्यापीठ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा देल्हना,खुशीपुर, काशीपुर आदि गांव में लोगों से संपर्क करके सर्वे फॉर्म भरवारा गया। आदिवासी शक्ति सेना के द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में चलाया जाएगा, जिसका प्रथम चरण वाराणसी जिले से 15 नवंबर बिरसा मुंडा जयंती के दिन शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ब्लॉक पर कैंप लगवा कर लोगों की जाति प्रमाण पत्र की समस्या को जड़ से खत्म करने की तैयारी चल रही है। आदिवासी शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. शमशेर सिंह गोंड जी का साफ संदेश है- जाति प्रमाण पत्र "हमारा अधिकार हमारा पहचान" है,जिसके लिए ना रूकेंगे ना झुकेंगे। शिवपूजन गोंड की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें