गाजीपुर काशी दीप विजन, तेज रफ्तार बाइक के टक्कर से मिठाई कारोबारी गंभीर, वाराणसी के न्यूरो सिटी में जिंदगी और मौत से जंगगाज़ीपुर। करण्डा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर बाज़ार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार और लापरवाही से दौड़ रही एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर UP61 AP 7579) ने मिठाई कारोबारी को जोरदार टक्कर मार दी।जानकारी के मुताबिक, प्रमोद कुमार गुप्ता उर्फ मखन निवासी ग्राम व थाना करण्डा, रोज की तरह अपनी मिठाई की दुकान पर काम कर रहे थे। बीते 20 सितंबर को दोपहर करीब 11:15 बजे वे पेशाब करके दुकान लौट रहे थे, तभी स्प्लेंडर बाइक ने सामने से आकर सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रमोद गुप्ता मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। उनके नाक और कान से खून बहने लगा और वे बेहोश हो गए।घटना होते ही वहां मौजूद परिजन और स्थानीय लोग घबराकर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल को वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर और फिर न्यूरो सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घायल प्रमोद गुप्ता का परिवार बेहद साधारण है और इस हादसे के बाद कर्ज में डूब गया है। पीड़िता रीता देवी (पत्नी) ने करण्डा थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपी बाइक चालक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार एफआईआर दर्ज कर पर मामले की जांच कर रही है। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें