Top News

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में नवरात्र पर स्टेशन व कस्बा बाजार में पैदल गश्त, पुलिस सतर्क जमानियां काशी दीप विजन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस कर्मियों के द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत स्टेशन बाजार, कस्बा बाजार का पैदल गस्त किया गया। तथा दशहरा के पर्व को शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाने की अपील की गई। बताया जाता है। कि शारदीय नवरात्र महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रात्रि समय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस गश्त के दौरान अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। इलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्टेशन बाजार से लेकर नगर कस्बा के मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने आमजन से संवाद भी स्थापित किया।और लोगों से नवरात्र पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने अफवाहों या अप्रिय घटना फैलाने वालों से सतर्क रहने को कहा। साथ ही, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अराजक तत्व के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया। पुलिस के इस कदम से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना और विश्वास मजबूत हुआ है। नागरिकों ने भी पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नवरात्र पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उक्त मौके पर विजय कुमार के अलावा राजस्व कर्मी भी शामिल रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने