*-घंटाघर के मोहम्मद इस्लाम के घर जश्ने गौसुल वरा मनाया गया वासलीगंज स्थित गंगा बाई मस्जिद* जनपद मिर्जापुर घंटाघर के मोहम्मद इस्लाम के घर पर गौसुल वरा बनाया गया और वासलीगंज स्थित गंगाबाई मस्जिद (बड़ी मस्जिद) में जश्ने ग़ौसुल वरा (मीलाद शरीफ) मनाया गया इस मीलाद में सारे वालियों के सरदार बड़े पीर सरकार शेख़ अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह (ग़ौस पाक) का ज़िक्र किया गया। इस मौके पर इसी मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना अब्दुल हलीम मिस्बाही के शागिर्दों ने नबी करीम सलल्लाहु तआला अलैहिवसल्लम की नाते और सरकार ग़ौस पाक की मनकबत पढी। मौलाना अब्दुल हलीम ने तकरीर करते हुए गौस पाक के जिंदगी के बारे में रोशनी डाली और उनके करामात के बारे में बताया। इन्होंने यह भी बताया कि ग़ौस पाक ने अपनी पूरी जिंदगी को इस्लामी शरीयत के मुताबिक बिताते हुए लोगों को सही और ग़लत का फर्क बताया। हराम-हलाल क्या है? इसके बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने अपनी जिंदगी को उदाहरण बनाया ताकि लोग इस्लाम को अच्छे से जाने और उसको अपनाएं। लोगों ने मौलाना की तक़रीर काफी ग़ौर से सुनी और उनकी बताई हुई नसीहत को अमल में लाने का निश्चय किया। प्रोग्राम के अंत में मौलाना अब्दुल हलीम ने दुआ की व जिन लोगों ने उनसे दुआ के लिए कहा था उन लोगों को भी दुआ में शामिल किया। मीलाद खत्म होने के बाद सभी को शिरनी(प्रसाद) भी बांटा गया।बाइट/मोहम्मद हलीम साहब इमाम बड़ी मस्जिद, गुफरान अहमद की रिपोर्ट मिर्जापुर
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें