मिलन लॉन में विधानसभा का सम्मेलन में मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री आशीष बघेल कि गर्मजोशी के साथ अभिनंदन। जमानियां काशी दीप विजन । नगर क्षेत्र के कस्बा बाजार स्थित मिलन लॉन में विधानसभा का सम्मेलन में मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री आशीष बघेल ने कहा कि जीएसटी की दरें कम होने तथा नियम और प्रक्रियाएं आसान बनने से लघु एवं कुटीर उद्योगों को लाभ होगा। बिक्री बढ़ेगी और टैक्स कम देना होगा। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान स्वदेशी के जिस मॉडल पर आधारित होगा। वही आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करेगा। आत्मनिर्भर भारत किसानों, कारीगरों, उद्यमियों और स्टार्ट-अप्स की शक्ति को पहचानने और अपनाने का संकल्प है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और स्थानीय उद्योगों को नई ऊँचाई दें। पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म का लाभ प्रदेश एवं देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के साथ ही महंगाई को न्यूनतम स्तर पर लाने में सहायक होगा। इस अवसर पर विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा, जयप्रकाश कुशवाहा,अमित सिंह,संदीप कुमार,राजीव चतुर्वेदी,पूर्व विधायक सिंहासन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बाल कृष्ण त्रिवेदी जी,जिला कार्यक्रम संयोजक विनोद अग्रवाल , संजीत यादव,अजय गुप्ता,रविन्द्र यादव,विजय यादव,अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार गुप्ता और संचालन कमल कुमार निगम जी ने किया। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें