Top News

महिला थाना मे मिशन 5.0 के तहत इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी ने महिलाओं को किया जागरूक वाराणसी काशी दीप विजन -- महिला सशक्तिकरण मिशन 5.0 के तहत मैदागिन स्थित महिला थाना में प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी के द्वारा मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में तथा उपयोगी आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर सैकड़ों महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस जागरूकता शिविर में मंगलवार को क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं व बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी के द्वारा मंगलवार को नारी सम्मान, नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया। जागरूकता शिविर मे उन्होंने महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों वूमेन पावर लाइन- 1090, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 व जनपद के प्रमुख अधिकारियों के सीयूजी नंबर आदि की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने महिलाओं को बताया कि उपरोक्त दिए हुए नंबरों का इस्तेमाल संकट के घड़ी में अवश्य करें ताकि आपको पुलिस का सहयोग मिल सके। इस जागरूकता शिविर में विश्व सनातन संस्कृति निर्माण समिति की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल तिवारी, सरस्वती मिश्रा, उषा सिंह परिहार, सुषमा श्रीवास्तव, रीना विश्वकर्मा, संगीता सिंह, आरती देवी, अंजू सिंह, नंदिता चटर्जी, आशा पाण्डेय समेत सैकड़ो महिलाओं व बालिकाओं ने हिस्सा लिया।महिलाओं को जागरूक करती प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने