वाराणसी काशी दीप विजन-- काशी विद्यापीठ का 47 वां दीक्षांत समारोह 8 अक्टूबर को--कुलपति प्रो.आनन्द कुमार त्यागी पद्मश्री प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल होंगी मुख्य अतिथि दो उत्कृष्ट खिलाड़ी सहित 101 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल, तीन ट्रांसजेंडर सहित 71,243 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधिवाराणसी -- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह 08 अक्टूबर बुधवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा वाराणसी में होगा। इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रोफेसर सरोज चूड़ामणि गोपाल उपस्थित होंगी। इस मौके पर दो उत्कृष्ट खिलाड़ी सहित 101 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा तीन ट्रांसजेंडरों सहित 71,243 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने मंगलवार को प्रशासनिक भवन-2 स्थित दुष्यंत कुमार समिति कक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में 101 विद्यार्थियों( 27 छात्र एवं 74 छात्राओं ) को कुल 103 स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। जिसमें स्नातक के 30 (07 एवं 23 छात्राएं) एवं स्नातकोत्तर के 71( 20 छात्र एवं 51 छात्राएं) शामिल हैं। दो उत्कृष्ट खिलाड़ियों (एशियन यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग में कुमारी अमृता एवं कार्तिक) को मेडल दिया जाएगा। वहीं स्नातक के 55,642 (21387 छात्र व 34252 छात्राएं एवं तीन ट्रांसजेंडर), स्नातकोत्तर के 15322 (3838 छात्र एवं 11,484 छात्राएं) एवं पीएचडी के 178(111 छात्र एवं 67 छात्राएं) को उपाधि प्रदान की जाएगी। इस तरह स्नातक, स्नातकोत्तर साथ उत्तर एवं शोध के कुल 71,243 में 25,363 छात्र व 45877 छात्राओं एवं तीन ट्रांसजेंडर को उपाधि दी जाएगी।प्रो.त्यागी ने बताया कि 47 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महा महिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ आनन्दी बेन पटेल करेंगी।वहीं मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली होंगी। अति विशिष्ट अतिथि योगेंद्र उपाध्याय कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि रजनी तिवारी राज्य मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार होंगी। प्रोफेसर त्यागी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में चंदौली जिले की पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ती वन्दना सिंह चौहान,सिंधु यादव, नीतू सिंह, विंध्याचली कुमारी एवं माया पाण्डेय को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस समारोह का ऑनलाइन प्रसारण काशी विद्यापीठ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी होगा पत्रकार वार्ता करते प्रो.आनन्द कुमार त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें