Top News

वाराणसी काशी दीप विजन -बीएसएनएल के 25 वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन वाराणसी -- मैक्सवेल हास्पिटल डाफी वाराणसी के सौजन्य से गुरूवार को बीएसएनएल प्रांगण शिवपुरवा में 25 वर्ष पूर्ण होने पर टेलीफोन एक्सचेंज मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता उप महाप्रबंधक दिनेश कुमार उपाध्याय, उप महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह समेत कई बड़े अधिकारियों ने रक्तदान करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीएसएनएल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान करके समाज सेवा हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिससे जरूरतमंद लोगों को रक्तदान से नया जीवन मिले। इस अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम बीएसएनएल के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के रूप में ध्यान रखकर आयोजित किया गया है। तदोपरांत बीएसएनएल के सभी अधिकारियों ने भी बीएसएनएल कार्यालय के शिवपुरवा प्रांगण में तथा लालपुर टेलिफोन एक्सचेंज में पौधरोपण किया गया। रक्तदान करते प्रधान महाप्रबन्धक अनिल गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने