काशी विद्यापीठ टीम ने पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालय कबड्डी (पु.) प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदकवाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कबड्डी टीम ने डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालय कबड्डी (पु.) प्रतियोगिता 2025-26 में स्वर्ण पदक जीता। चार दिवसीय (06 से 09 अक्टूबर तक) प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कबड्डी टीम ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर को 36-26 से, सुहेल वि.वि., आजमगढ़ को 45-44 से एवं एल.एन. मिथिला वि.वि., दरभंगा को 17-15 से पराजित कर प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) प्राप्त किया। अब काशी विद्यापीठ की टीम 13 से 17 अक्टूबर तक गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय कबड्डी (पु.) प्रतियोगिता 2025-26 में प्रतिभाग करेगी। कबड्डी टीम, प्रभारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह एवं टीम कोच डॉ. अमित कुमार गौतम को इस उपलब्धि पर काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी, कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा, क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. नवरत्न सिंह, बीना, राम लाल, ओंकार नाथ, अरिवन्द कुमार, संतोष कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें