Top News

वाराणसी काशी दीप विजन *बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के इंग्लिशियाँ लाइन में विराजमान हुई माँ*वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में इंग्लिशियाँ लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर स्कूल में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी सप्तमी के दिन स्कूल प्रांगण मे विराजमान हुई माँ दुर्गा वही पंडित सियाराम तिवारी ने बताया की माता का दर्शन के लिए पंडालो मे भक्त उमड़ रहे है नई सड़क सनातन धर्म हथुआ मार्केट टाउनहाल सहित अलग अलग दुर्गा पंडालो में भक्त के कारण खूब रौनक है वही समिति में मुख्य रूपसे मोनू प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष रामचंद्र सियाराम तिवारी कोषाध्यक्ष रिंकू मिश्रा मंत्री विकास यादव उपाध्यक्ष अनिल सोनकर महामंत्री नवयुवक संघ समिति इंग्लिशया लाइन कैटं वाराणसी। विजय कुमार की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने