Top News

वाराणसी के कंदवा वार्ड 19 में दो सप्ताह से जलभराव, लोगों का जनजीवन हुआ बेहालवाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के वार्ड नंबर 19 कंदवा में कंर्दमेश्वर महादेव इंटर कॉलेज दक्षिणी विद्यालय जाने से बच्चों रहे वंचित बरसात का पानी दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी जस का तस भरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद और नगर निगम अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां अधिकतर छोटे बिरादरी के लोग रहते हैं। उनके घरों और शौचालयों में अब तक पानी भरा हुआ है, जिससे दुर्गंध और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। समाजसेवी सचिन प्रजापति ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग जलभराव में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक यह ग्रामीण क्षेत्र था, तब तक इतनी समस्याएं नहीं थीं। लेकिन नगर निगम में सम्मिलित होने के बाद से हालात और बदतर हो गए हैं। लोगों का कहना है कि “नगर निगम में शामिल होने के बाद सुविधाओं की जगह समस्याएं बढ़ी हैं

Post a Comment

और नया पुराने