वाराणसी काशी दीप विजन -- सारनाथ पुलिस ने मण्डुवाडीह व सारनाथ में कई धाराओं में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार वाराणसी -- जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादयान के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक सारनाथ सुधीर त्रिपाठी की पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को भिन्न-भिन्न धाराओं में वांछित दो अभियुक्तों को सराय मोहाना राजघाट से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के नाम क्रमशः राजेश राजभर पुत्र बचानू राजभर निवासी नारायणपुर डाफी थाना लंका वाराणसी व विकास यादव उर्फ प्रद्युम्न यादव पुत्र अशोक यादव निवासी लहरतारा थाना मण्डुवाडीह बताया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान प्रभारी निरीक्षक सारनाथ विवेक त्रिपाठी को बताया कि सब हम लोगों ने करीब 15-- 20 दिन पहले सारनाथ कैफे के पास से एक महिला के गले की सोने की चेन छीनी थी उस चैन को हम लोगों ने ले जाकर बिहार के छपरा जिले में राह चलते एक व्यक्ति को 33000/ में बेच दिया था। उसी से हम लोग अपना खर्च चला रहे थे। जब पैसा खत्म होने लगा तो हम लोगों ने करीब 6-7 दिन पहले ग्राम दीनापुर के सूर्य मंदिर से दानपात्र से चोरी किया था। इसमें से करीब 19000/ मिला था। राजेश राजभर ने बताया कि साहब सोने की जंजीर बेचकर जो रुपए मिले थे उसमें से खर्चे के बाद बचा हुआ कुल 18150/ मेरे पास है। विकास यादव ने बताया कि मंदिर के दान पत्र से मिले रूपयो में खर्च के बाद बचा हुआ 5200/ मेरे पास बचा है। तत्पश्चात अभियुक्त कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब यह गाड़ी हम लोगों ने करीब एक सप्ताह पहले लहरतारा से चुराई थी। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार दोनों अभियुक्तों पर थाना सारनाथ व मण्डुवाडीह में कई मुकदमे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 305ए,331(4),324(4) व 303(2),317(2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सारनाथ विवेक कुमार त्रिपाठी उ0नि0 अनुज कुमार,उ0 मुकेश पाल, हे0का0 दिनेश चन्द्र यादव,का0 रामवीर,का0 पप्पू कुमार आदि शामिल रहे।गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें