वाराणसी काशी दीप विजन,कछवां रोड मिर्जा मुराद थाना अंतर्गत बिहडा बृजपुल के पास कन्टेनर व बाइक में भिड़ंत जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमें अगल बगल के लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर तत्काल पहुंचे चौकी प्रभारी गणेश पटेल व एस आई राम चन्द्र यादव ग्रामीणों की मदद से सरकारी हास्पिटल कछवां मिर्जापुर भेजे जहां डॉक्टरों बाइक सवार निखिल पाण्डेय पुत्र अरुण पांडेय निवासी कौवल गोपीगंज भदोही इलाज के दौरान मौत हो गई इसकी सूचना पुलिस ने परीजनो को दे दी है कन्टेनर चालक पुलिस के कब्जे में है कन्टेनर चालक हाकिम पुत्र हीरा खांन निवासी बलाना जनपद राजस्थान के निवासी हैं पुलिस ने कन्टेनर चालक से पूछा तो उन्होंने बताया कि इलाहाबाद से वाराणसी के तरफ जा रहे थे बाइक सवार भी गोपीगंज से वाराणसी के तरफ ही आ रहे थे जो कि कन्टेनर व बाइक में बिहडा़ बृज पुल के पास पिछे से कन्टेनर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए फिर हाल में कन्टेनर व बाइक पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है कन्टेनर चालक दारु के नसें में ध्रुत था, जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें