Top News

वाराणसी काशी दीप विजन-- सिगरा में एक दिन की एसएचओ बनी दिव्यांग शिखा रस्तोगीवाराणसी -- प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत मंगलवार को सिगरा कमिश्नरेट थाना में जीजीआईसी की दिव्यांग छात्रा शिखा रस्तोगी को एक दिन का प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया।इस दौरान पूर्व थानाध्यक्ष संजय मिश्र नये प्रभारी थानाध्यक्ष के वाहन से उतरते ही उनको बुके देकर स्वागत किया गया। नये थानाध्यक्ष द्वारा सभी स्टाफ का परिचय लेते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यवाही का अवलोकन किया। तत्पश्चात थाना के अभिलेखों की जांच की गयी।फिर पूर्व थानाध्यक्ष से लम्बित मामलों की जानकारी ली और उसका त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया।नये थानाध्यक्ष के चार्ज लेने के दौरान सभी स्टाफ के लोग उपस्थित रहे अभिलेखों की जांच करती नयी थाना प्रभारी, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने