वाराणसी काशी दीप *कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त (अपराध), कमिश्नरेट वाराणसी।**प्रेस नोट*आज दिनांक 29/09/25 को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध )कमिश्नरेट वाराणसी श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त कैंट नितिन तनेजा, थाना प्रभारी लालपुर पांडेयपुर, व थाना प्रभारी कैंट के साथ शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र , व कैंट थाना क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया मार्गो को अतिक्रमण मुक्त किए जाने एवं आने जाने वाले मार्गों पर अव्यवस्थित बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करने तथा आगमन करने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गयाअपर पुलिस आयुक्त(अपराध),कमिश्ननरेट वाराणसी। अमलेश पटेल की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें