Top News

कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त,कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय,कमिश्नरेट वाराणसी वाराणसी काशी दीप दिनांक 29-09.2025 आज दिनांक-29.09.2025 को अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी श्री शिवहरी मीना, द्वारा श्री अंशुमान मिश्रा, अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात, कमिश्नरेट वाराणसी, स0पु0आ0 चेतगंज, डा0 ईशान सोनी, तथा सम्बन्धित थाना प्रभारी के साथ कमिश्नरेट वाराणसी में मानाया जानें वाला विश्वप्रसिद्ध नाटी इमली चेतगंज का भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर शान्ति/सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत भरत मिलाप मैदान का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उक्त अवसर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कराकर बैरियर व्यवस्था/यातायात/पार्किंग तथा मार्गो पर अतिक्रमण मुक्त किये जानें एवं आने जाने वालो मार्गो पर अव्यवस्थित बिजली के तारो की सुव्यवस्थित कराने तथा आगमन करने वाले श्रद्धालुओ की सुगमता के सम्बन्ध में तथा उपरोक्त स्थल का ड्रोन से सर्वे कराकर रूफ टाफ ड्यूटी हेतु स्थान चिन्हित करते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाये पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।1. सुरक्षा व्यवस्था संबंधी निर्देश कार्यक्रम स्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों में मजबूत बैरियर एवं बैरिकेडिंग व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं का प्रवेश और निकास नियंत्रित ढंग से हो। बैरिकेडिंग के स्थानों का पूर्व सर्वेक्षण कर चिन्हांकन किया जाए और वहां पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। ड्रोन कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं कमजोर बिंदुओं की पहचान की जाए। ड्रोन से प्राप्त जानकारी को नियंत्रण कक्ष में रीयल टाइम मॉनिटरिंग हेतु उपयोग में लाया जाए। सुरक्षा की दृष्टि से रूफ टॉप ड्यूटी हेतु सभी उपयुक्त इमारतों/छतों का चिन्हांकन कर वहां प्रशिक्षित पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। रूफ टॉप ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक बाइनाक्यूलर, वायरलेस सेट व अन्य उपकरणों से लैस किया जाए। भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल तैनात हो। संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई हेतु सिविल ड्रेस पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। CCTV कैमरों की मदद से सतत निगरानी की जाए और नियंत्रण कक्ष से सीधी मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो।2. यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था श्रद्धालुओं के आगमन-प्रस्थान हेतु सभी मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। यातायात पुलिस द्वारा विशेष डायवर्जन योजना लागू की जाए तथा इसकी सूचना जनसामान्य को पूर्व में दी जाए। पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन एवं पर्याप्त प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। पैदल श्रद्धालुओं हेतु अलग पैदल मार्ग निर्धारित किए जाएं। भीड़ नियंत्रण हेतु प्रवेश व निकास मार्ग अलग-अलग रखे जाएं। पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड, यातायात पुलिस व स्वयंसेवक की तैनाती की जाए।3. जनसुविधा एवं विद्युत व्यवस्था मार्गों पर फैले अव्यवस्थित बिजली के तारों को सुव्यवस्थित व सुरक्षित कराया जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। भीड़ प्रबंधन हेतु एनसीसी, स्काउट-गाइड एवं स्वयंसेवक दल की सहायता ली जाए। कार्यक्रम स्थल पर पी0ए0 सिस्टम का समुचित का व्यवस्थापन किया जाए।  श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु खोया-पाया केन्द्र तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम सक्रिय रखा जाए।4. विशेष निर्देश सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्व पूर्ण हों। किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। नियंत्रण कक्ष से सभी व्यवस्थाओं की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाए। मीडिया सेल के माध्यम से श्रद्धालुओं को डायवर्जन, पार्किंग स्थल एवं जनसुविधाओं की जानकारी समय से उपलब्ध कराई जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और कार्यक्रम के दौरान सतर्कता एवं सक्रियता बनाए रखें।5. जनता से अपील26. श्रद्धालुओं से अपील है कि वे शांति, अनुशासन और सहयोग बनाए रखें।27. यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का पालन करें तथा निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।28. किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।29. पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग कर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल एवं सुरक्षित बनाएं।30. आयोजन कमेटी से कम से तीन स्थानो पर कार्यक्रम के प्रसारण हेतु एल0ई0डी0 एवं पी0ए0 सिस्टम लगाये जाने हेतु अनुरोध किया गया। "भरत मिलाप वाराणसी की धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी एवं विभाग पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ कार्य करें ताकि कार्यक्रम पूरी तरह शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ सम्पन्न हो।"सोशल मीडिया सेलकार्यालय अपर पुलिस आयुक्त,काननू-व्यवस्था एवं मुख्यालय,कमिश्ननरेट वाराणसी।

Post a Comment

और नया पुराने