वाराणसी-- जैतपुरा पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए के इनामिया फरार अभियुक्त को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार उसके कब्जे से एक तमंचा,एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस किया बरामदवाराणसी -- 23-24 सितम्बर 2025 की रात टीवीएस एजेंसी के अंदर छत के रास्ते कूद कर अलमारी तोड़कर 42500/, दो मोबाइल फोन, 11 बैटरी चोरी करने व टाटा कंपनी के पास चाय की दुकान से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो चोरी कर लेने के संबंध में क्षेत्रीय थाना जैतपुरा में दी गयी तहरीर को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा बृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम मे उपनिरीक्षक जफर मेंहदी द्वारा 30 अगस्त को अभियुक्त इरशाद को गिरफ्तार कर हवालात में बन्द किया गया था। किन्तु 31अगस्त को अभियुक्त चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा बृजेश कुमार मिश्रा ने तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया और तलाश में जुट गई तभी मुखबिर द्वारा 06 सितम्बर 2025 की प्राप्त सूचना पर देर रात को वाराणसी सिटी स्टेशन वाशिंग लाइन के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त इरशाद के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस मुठभेड़ में मोहम्मद इरशाद घायल है, जिसका इलाज जारी है। अभियुक्त का नाम व पता मो.इरशाद पुत्र मो.कासिम निवासी सुदामापुर महमूरगंज बजरडीहा थाना भेलूपुर बताया गया।अभियुक्त मोहम्मद इरशाद अहमद को शनिवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. ने बताया कि अभियुक्त इमरान एक पेशेवर अपराधी है उसके ऊपर भेलूपुर में चार, जैतपुरा में तीन तथा सिगरा में एक मुकदमे हैं।वह पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहा था जिसकी मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर सिटी स्टेशन से घेरेबन्दी किये जाने पर पुलिस पर फायर किया। पुलिस की जबाबी फायरिंग में गोली लगने पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार इमरान को भा0द0वि0 की धारा 331(4),305ए, 317 (2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना जैतपुरा बृजेश कुमार मिश्रा, उ0नि0 जफर मेंहदी, उ0नि0 शिवम मिश्रा, उ0नि0 सौरभ सिंह, उ0नि0 जितेन्द्र यादव, उ0नि0 कपिल देव यादव, हे0का0 कुलदीप सिंह,का0 जगदीश दीक्षित, हे0का0 हरि प्रकाश सिंह,का0 विपिन मिश्रा, हे0का0 दिलशाद खान,का0 कीर्ति कुमार आदि शामिल रहे-अभियुक्त को मीडिया के समक्ष पेश करते डीसीपी वरूणापार, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें