Top News

वाराणसी-- जौनपुर खाद्यान्न घोटाले में कोटेदार गिरफ्तार वाराणसी -- वर्ष 2004 से 2005 के मध्य जनपद जौनपुर में केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा संचालित संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत विकासखण्ड मुफ्तीगंज के विभिन्न गांवों में जिला पंचायत अंश से नाली निर्माण, खड़ंजा निर्माण, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग पर मिटटी कार्य, सीसी रोड और पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाना प्रस्तावित था। जिसमें लगे मजदूरों को कार्य के बदले खाद्यान्न (चावल) आवंटित कराया जाना था। किंतु अभियुक्त गण द्वारा वास्तविक मजदूरों को खाद्यान्न वितरित ना कर अनाज का काला बाजारी कर गबन कर लिया गया। इस संबंध में ईओडब्ल्यू सेक्टर वाराणसी पर धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी एवं 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा अन्य सह अभियुक्तों से मिलीभगत व धोखाधड़ी कर फर्जी मस्टर रोल के आधार पर खाद्यान्न पात्र वास्तविक श्रमिकों को ना देकर खाद्यान्न का कालाबाजारी कर शासकीय धन की क्षति की गई। वांछित अभियुक्त कोटेदार रमेश चंद्र तिवारी पुत्र ललित तिवारी निवासी ग्राम घुरहूपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को दिनांक 05--06,09, 2025 की रात्रि में उसके निवास स्थान से ईओडब्ल्यू के निरीक्षक दूधनाथ यादव और उनकी टीम के द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जाएगा।फोटो गिरफ्तार कोटेदार व ईओडब्ल्यू पुलिस टीम,, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने