Top News

*- शोषण और उत्पीड़न के विरूद्ध सफाई कर्मियों ने भरी हुंकार,किया विकास भवन का‌ घेराव*-वाराणसी --उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले जनपद के सैकड़ों सफाई कर्मियों ने विभाग के शोषण, उत्पीड़न के विरुद्ध सोमवार को विकास भवन का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी किया। धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने कहा कि पूरे जनपद में 1329 सफाई कर्मियों की नियुक्ति हुई है। जिसमें 160 कर्मचारी अधिकारियों के यहां उनके व्यक्तिगत एवं कार्यालय में कार्य कर रहे हैं, जिससे साफ सफाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। व्यक्तिगत व नीजी कार्य में ड्यूटी ना करने पर कभी उनका वेतन काटते हैं,कभी उनको सस्पेंट करते हैं,कभी उनका वेतन भी रोक देते हैं।तरह तरह से कर्मचारियों का शोषण व उत्पीड़न विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाता है। किन्तु सफ़ाई कर्मी अब शोषण उत्पीड़न और नहीं सहेगा। वक्ताओं ने ज्येष्ठता सूची प्रकाशित करने, संघ के पदाधिकारियों से द्विपक्षीय वार्ता करने, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पेंशन में अनावश्यक विलंब व उनके अवशेष देनदारियों का भुगतान समय से करने,पेरोल पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर की बाध्यता समाप्त करने,16 वर्ष पूरे होने के उपरान्त द्वितीय एसीपी का लाभ देने ,समेत ग्यारह सूत्रीय मांग किया। धरने के अन्त में कर्मचारी नेताओं ने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीडीओ को सौंपा। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने सभा संचालन जिला मंत्री विजय कुमार भारती ने किया। धरने में प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार, सरिता देवी, श्रवण कुमार कनौजिया, हीरा प्रसाद यादव, ओंकार नाथ, कल्लू पटेल, शिव जगत, हीरा प्रसाद यादव, विद्यासागर पाल, गोविंद यादव, बबलू पटेल, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश वर्मा, आशीष कुमार, विनोद यादव, परशुराम, राजकिशोर पाल, रन्नो देवी, उषा देवी, माधुरी गौतम, गुड़िया पटेल, निर्मला देवी, जीरावती पटेल, संगीता पटेल,शशिकला देवी, माधुरी वर्मा समेत सैकड़ों सफाईकर्मी उपस्थित रहे! वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने