Top News

गाजीपुर आदित्य वर्मा के हत्या के विरोध मे जंगीपुर बाजार मे कैंडल मार्च..विगत दिनों शनबीम स्कूल मे आदित्य वर्मा की हत्या के विरोध मे आज साम को आल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन एवं व्यापार मण्डल के सौजन्य से कैंडिल जुलूस निकला गया. जुलूस मे शामिल लोगों ने स्कूल प्रशासन मुर्दाबाद का नारा, आदित्य के हत्यारो को फांसी दो, स्कूल की मान्यता रद्द करो. रद्द करो आदि का नारा लगा रहे थे.जुलूस मे शामिल लोगों मे हत्यारो के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला. यह जुलुस यादव मोड़ से मुख्य बाजार होते हुए यूनियन बैंक के के पास शोक सभा मे परिवर्तत हो गया. लोगों ने मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. जुलूस मे डॉ. डी. के. वर्मा, विनोद वर्मा, अभिमन्यु सिँह, लाल जी गुप्ता, श्यामबली मद्धेशिया, पंकज गुप्ता, जीतेन्द्र गुप्ता. रामकुमार वर्मा, रामजी वर्मा,बेचन वर्मा,विजय वर्मा, राजेश वर्मा, अभिनय जायसवाल, राजकुमार वर्मा राजेश कशोधन आदि लोग सम्मिलित हुए. महताब आलम की रिपोर्ट

Post a Comment

और नया पुराने