Top News

*-गिलट बाजार में कृष्णा मेडिकल स्टोर्स का भव्य उद्घाटन *-वाराणसी जौनपुर रोड पर गिलट बाजार में शुक्रवार को कृष्णा मेडिकल स्टोर्स का भव्य उद्घाटन हुआ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सूर्या होटल के अधिष्ठाता अभय सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर मेडिकल स्टोर्स का उद्घाटन किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग पर इस क्षेत्र में दवा का होलसेल व रिटेल अधिष्ठान खोला गया है।इस अधिष्ठान पर अंग्रेजी व आयुर्वेदिक दवाइयां उचित कीमत पर बिक्रम किया जायेगा। इसके खुल जाने से क्षेत्रीय जनता को काफी सहूलियत मिलेगीउद्घाटन के मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व वीडीए मानद सदस्य राजू यादव,नंगू सरदार,बनवारी लाल यादव,प्रदीप यादव,सन्दीप यादव, अमरदीप,अवधेश जी,पारस, गोपाल जी,चन्द्रामा,बच्चा यादव,किरन यादव समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे फीता काटकर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने