वाराणसी परिक्षेत्र में डेढ़ लाख राखी लिफाफे की बिक्री कर इण्डिया डाक ने बनाया रिकार्ड वाराणसी -- भारतीय डाक विभाग बनारस परिक्षेत्र ने राखी के त्योहार पर विशेष राखी लिफाफे की बिक्री की और एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक लाख पचास हजार एक सौ बावन लिफाफे का निर्माण किया। इस संबंध में पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि पिछले साल पूरे वाराणसी परिक्षेत्र में केवल 2900 राखी लिफाफे की बिक्री हुई थी लेकिन इस वर्ष हमने इस लक्ष्य को और बड़ा कर दिया। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तर प्रदेश प्रणव कुमार ने बताया कि बनारस में आसमान को छूने वाले रिकॉर्ड की तुलना किसी भी अन्य स्तर पर नहीं की जा सकेगी, क्योंकि बनारस ने पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी परिक्षेत्र ने इतनी बड़ी संख्या में राखी लिफाफे की बिक्री नहीं की है,जो उत्तर प्रदेश के सभी परिक्षेत्रो की कुल संख्या की तुलना में ज्यादा है। कर्नल विनोद कुमार ने कहा कि जब उनको पता चला कि बीते साल सिर्फ 2900 राखी लिफाफे डाकघर में बिक्री हुए थे, तो उन्होंने इस अवसर को एक चुनौती के तौर पर स्वीकार किया और साथ ही स्टाफ के सदस्यों के लिए एक मार्केटिंग प्रबंधन मॉडल का इम्तिहान के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला लिया। इस मार्केटिंग तकनीक को सीखने के लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रत्येक डाकघर के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के स्थान पर हर स्टाफ सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपनी टीम को बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया और एक लाख से अधिक का टारगेट दिया। कोर ग्रुप के सदस्यों में परमानंद सहायक निदेशक, अतुल सहायक निदेशक, पल्लवी सहायक अधीक्षक, विपिन सहायक अधीक्षक और सौरभ सहायक शामिल किए गए। सभी 1729 डाकघरों के सभी कर्मचारियों को उनके क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों जैसे- हॉस्टल और कॉलेज एवं स्कूल की संख्या को ध्यान में रखते हुए टारगेट दिए गए। साथ ही अन्य प्रशासनिक कार्यालयों के स्टाफ को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी।कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन सभी डाकघरों में बिक्री पर विशेष निगरानी रखी गई और जहां-जहां कुछ कमी पाई गई वहां विशेष सलाह दी गई। उनके अनुसार इस अभियान को तेज गति देने के लिए एक विशेष वीडियो क्लिप तैयार की गई है, जिसमें पल्लवी ने विभिन्न स्लोगन लिखे और प्रत्येक मंडल के काउंटरों पर फ्लेक्स बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। इंडिया पोस्ट के अम्बेसडर पोस्टमैन ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए बड़ी संख्या में राखी लिफाफे की मांग को पूरा किया।इस अपार सफलता के लिए बधाई देने के लिए कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया और अभियान से जुड़े सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।उन्होंने सहायक अधीक्षक पल्लवी को एक विशेष पुरस्कार प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।-सहायक अधीक्षक को सम्मानित करते पीएमजी विनोद कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें