Top News

*-भूमि विवाद में मां, पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार*-- थाना कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में 27 जुलाई 2025 को हुए तीनहरे हत्याकांड का गाजीपुर पुलिस ने सफल करते हुए मुख्य आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ज़मीन विवाद के चलते अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी थी।घटना का विवरण:वादी अमरनाथ यादव ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पटिदार अभय यादव ने घरेलू ज़मीन विवाद को लेकर अपने पिता शिवराम यादव (65), माता जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 564/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।गिरफ्तारी कैसे हुई:01 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चौकिया तिराहे के पास से वांछित व पुरस्कार घोषित आरोपी अभय यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में की गई।पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म:पुलिस पूछताछ में आरोपी अभय यादव ने बताया कि उसकी बहन की दो बार शादी हुई थी, लेकिन दोनों ही वैवाहिक रिश्ते टूट गए। इसके बाद उसकी बहन ने माता-पिता को उसके खिलाफ भड़काकर पैतृक ज़मीन (1 बीघा 4 बिस्वा 10 धूर) अपने नाम करा ली थी। इसी बात से नाराज़ होकर उसने पहले बहन, फिर माँ और अंत में पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। उसने बताया कि उस समय वह क्रोध और लालच में अंधा हो गया था।बाइट -ज्ञानेंद्र प्रसाद, SP City गाजीपुर, महताब आलम की रिपोर्ट

Post a Comment

और नया पुराने