Top News

गाजीपुर से जमानियां एन एच 24 पर डिपो की बसें नहीं चलाई जा रही है। यात्रियों के लिए मुसीबतजमानियां। रेलवे स्टेशन पर सबसे पुरानी डिपो की बदहाली को दूर करने के लिए उसे पुनः साफ सफाई के बाद टिकट काउंटर का निर्माण कराया गया। लेकिन आज तक एन एच 24 गाजीपुर से जमानियां के लिए सरकारी बसे अबतक नहीं चलाई गई। जिससे गाजीपुर से जमानियां और जमानियां से गाजीपुर को जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी को झेलने के लिए मजबूर है। अब गाजीपुर जाने आने के लिए ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है। रोडवेज बस नहीं चलाए जाने से सरकार और विभाग को लाखों का चुना लग रहा है। शांति एकता कमेटी के सरपरस्त नेसार खान वारसी, हयात खान वारसी, इमरान नियाजी, नारायण दास चौरसिया, मुन्ना गुप्ता, राजू रतन सिंह यादव, विशाल वर्मा, सतीश जायसवाल, बृजेश जायसवाल, आरिफ खान वारसी, निसात खान वारसी उर्फ प्रिंस खान, शहजाल अली वारसी, रितेश वर्मा, शशिकांत बरनवाल, इजहार खान, माहिर कमाल अंसारी सहित आदि लोगों ने बताया कि गाजीपुर मुकदमा के वादी प्रतिवादियों को बराबर गाजीपुर जाना पड़ता है। ऐसे में सरकारी बसे जमानियां रोड पर नहीं चलाए जाने से सबको काफी दिक्कत हो रही है। लेकिन विभागीय स्तर पर गाजीपुर जमानियां एन एच 24 पर रोडवेज बसे चलाने के लिए तथा राहगीरों सहित यात्रियों को भरपूर सुविधा दिलाने के लिए तैयार नहीं दिख रहे है। जबकि रेलवे स्टेशन सबसे पुरानी डिपो साफ सफाई कराकर उसे सुंदरीकरण कराकर रोडवेज बसे चलने का इंतजार में है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर से जमानियां रोडवेज बसे चलवाने के लिए विभागीय अधिकारी तैयार नहीं होते हैं। तो बहुत जल्द डिपो के पास एक विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों पर होगा। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने