Top News

*-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर किया गया निरीक्षण, प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर अपराधों के संदर्भ में व्याख्यान दिया गया *-प्रशिक्षु आरक्षियों को वर्तमान साइबर अपराधों पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए बताया कि साइबर अपराधी अस्तित्वहीन डिजिटल अरेस्ट/डिजिटल थाना जैसी भ्रामक अवधारणाओं के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं । प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर अपराध व ठगी की स्थिति में अपनाई जाने वाली कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया-• तत्काल पीड़ित को 1930 पर कॉल करने व NCRP पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराना ।• फ्रॉड कॉल करने वाले नंबर व संबंधित IMEI को ब्लॉक कराने की जानकारी ।• कॉल की लोकेशन ट्रेस कर संभावित फर्जी कॉल सेंटर की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश ।• बैंक से तत्काल संपर्क कर संबंधित धनराशि को होल्ड कराने की प्रक्रिया । सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को कराया जायेगा CyTrain (Cyber Crime Training Course) का कोर्स । पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा परिसर में घासों की नियमित कटाई व साफ-सफाई हेतु विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया । आज दिनांक 22.08.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर अपराधों के संदर्भ में विस्तार से व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी अस्तित्वहीन डिजिटल अरेस्ट/डिजिटल थाना जैसी भ्रामक अवधारणाओं का सहारा लेकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। इस दौरान प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर अपराध या ठगी की स्थिति में अपनाई जाने वाली कार्यवाही जैसे—तत्काल 1930 पर कॉल करना, NCRP पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करना, फ्रॉड नंबर व IMEI ब्लॉक कराना, कॉल लोकेशन ट्रेस कर फर्जी कॉल सेंटर की पहचान करना तथा बैंक से संपर्क कर धनराशि होल्ड कराना—के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को CyTrain (Cyber Crime Training Course) का कोर्स कराने की घोषणा की गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने पुलिस लाइन परिसर में नियमित साफ-सफाई और घासों की कटाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्री वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन श्री ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यालय प्रतिनिधि की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने