*एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गो के इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास*राजातालाब। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के त्वरित योजना के अंतर्गत कृष्णदत्तपुर गांव में 18.99 लाख के लागत की 150 मीटर लंबी मार्ग का इंटरलॉकिंग कार्य, बंगालीपुर में 27.01 लाख की लागत से 400 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य, गौर मिर्जामुराद में 38.98 लाख की लागत से 500 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य, करधना में 12.1 ब्लॉक की लागत से 250 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य,तीनकेडवा में 16.51 लाख की लागत से 160 मीटर सहित सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गो के इंटरलॉकिंग कार्यो का शिलान्यास किया। साथ में प्रवीण सिंह गौतम,अरविंद पटेल प्रधान,अश्वनी पांडेय,प्रेम शंकर पाठक,सुजीत पाल,अनिल पांडेय,विक्रम पटेल रमेश पटेल,मनीष पाठक,भगत विश्वकर्मा,उपेंद्र प्रताप सिंह,सुरेन्द्र बिंद,मनोज सिंह,हरिशंकर ,झब्बू अवस्थी,सतीश विश्वकर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, रेशमा चौहान की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें