Top News

वाराणसी की सिगरा थाना की पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़। जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली।भागते हुए बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग।रेलवे की पटरी के किनारे से भागते समय जवाबी कार्रवाई में बदमाश हुआ घायल।रानू नामक चैन स्नैचर के रूप में बदमाश की हुई पहचान, पुराना आपराधिक चेन स्नेचिंग का मुकदमा भी दर्ज।घायल अवस्था में बदमाश को ले जाया गया अस्पताल वहां से एडीसीपी कार्यालय चेतगंज में पत्रकारों के समक्ष खुलासे में प्रस्तुत किया गया।बदमाश के पास से लूट की सोने की चेन हुई बरामद हुई है जिसकी कीमत अपर पुलिस आयुक्त एडीसीपी ने लगभग ₹100000 बताया है।आवेदिका द्वारा 20 अगस्त को सिगरा थाने में दी गई थी तहरीर जिसमें महिला ने पुलिस से गुहार लगाई थी कि 19 अगस्त को कैट रेलवे स्टेशन पिलर नंबर 54 के पास से उनके साथ स्नैचिंग किया गया था। बाबत उच्च अधिकारियों द्वारा गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए अपराधी को लहरतारा रेलवे ट्रैक के पास धर दबोचा। पुलिस उपायुक्त सरवण टी, एसीपी डॉ ईशान सोनी के साथ थाना सिगरा प्रभारी संजय मिश्रा सहित क्राइम टीम मौके पर मौजूद। साभार। क्राइम रिपोर्टर नवीन प्रकाश।

Post a Comment

और नया पुराने