*जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र:*माननीय जिला अधिकारी महोदय/महोदया,विषय: गौ तस्करी में पकड़े गए पशुओं की जानकारी और उनकी देखभाल के संबंध में।महोदय/महोदया,मैं सरिता सिंह पटेल, निवासी चुनार, जिला मिर्जापुर, आपके समक्ष गौ तस्करी में पकड़े गए पशुओं की जानकारी और उनकी देखभाल के संबंध में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रही हूं।मैं जानना चाहती हूं कि गौ तस्करी में पकड़े गए पशुओं को किस गौशाला में रखा गया है और उनकी देखभाल कैसे की जा रही है। मैं यह जानकारी प्राप्त करना चाहती हूं कि गौ तस्करी में पकड़े गए पशुओं को कहां रखा गया है और उनकी देखभाल के लिए क्या व्यवस्था की गई है।विशेष रूप से, मैं निम्नलिखित जानकारी प्राप्त करना चाहती हूं:1. *गौ तस्करी में पकड़े गए पशुओं की संख्या:* कितने पशु गौ तस्करी में पकड़े गए हैं और उनकी जानकारी क्या है?2. *पकड़े जाने की तारीख और स्थान:* गौ तस्करी में पकड़े गए पशुओं को किस तारीख और स्थान पर पकड़ा गया है?3. *गौशाला की जानकारी:* गौ तस्करी में पकड़े गए पशुओं को किस गौशाला में रखा गया है और उनकी देखभाल कैसे की जा रही है?4. *देखभाल की व्यवस्था:* गौ तस्करी में पकड़े गए पशुओं की देखभाल के लिए क्या व्यवस्था की गई है और उनकी जरूरतों को कैसे पूरा किया जा रहा है?अतः, आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करें। मैं आशा करती हूं कि आप इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे और मुझे आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे।धन्यवाद।आपका विश्वासी,सरिता सिंह पटेल*प्रार्थना पत्र के फायदे:*1. *जानकारी प्राप्त करना:* आप जिला अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि गौ तस्करी में पकड़े गए पशुओं को कहां रखा गया है और उनकी देखभाल कैसे की जा रही है।2. *जवाबदेही तय करना:* जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने से जवाबदेही तय हो सकती है और आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है। सरिता सिंह की रिपोर्ट मिर्जापुर
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें