प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह कार्यकर्ताओं के पहुंचकर जायजा लिया।जमानियां। नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यवस्था तथा प्रभारी चिकित्सक की मरीजों के द्वारा बार बार शिकायत एवं घोर उदासीनता और लापरवाही को अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ बुधवार को जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले ओपीडी महिला डाक्टर कक्ष पहुंचकर महिला चिकित्सक डाक्टर मनीषा सिंह के टेबल पर निजी पैथोलॉजी पर्ची मिलने पर नाराजगी जताया। इसके बाद केंद्र प्रभारी चिकित्सक डाक्टर गुलाब शंकर पटेल के कार्यालय पहुंचे। वहां भी टेबल पर निजी पैथोलॉजी का पर्ची मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया। राजकुमार सिंह ने चिकित्सक प्रभारी पर निजी पैथोलॉजी सेंटरों पर सांठ गांठ का आरोप लगाते हुए, कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह चौपट होने के कगार पर पहुंच चुका है। सिंह ने केंद्र प्रभारी चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला से बराबर गायब रहते है। पूछने पर उल्टा जवाब दिया कि क्या मेरा रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सक को तत्काल स्थानांतरण किया जाना चाहिए। इस लिए कोई भी मरीज इनसे खुश नहीं रहते। राजकुमार सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में इलाज के लिए आते है। लेकिन केंद्र प्रभारी चिकित्सक का गायब रहना मरीजों के इलाज और परामर्श के लिए मुश्किल खड़ा कर रहा है। केंद्र पर आए हुए। मरीजों को बिना इलाज और परामर्श के वापस लौटने को मजबूर हो रहे है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चिकित्सक प्रभारी में घोर उदासीनता और लापरवाही के बारे चर्चा किया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बताया कि मनमानी कत्तई नहीं चलने दी जाएगी। शासन के मतानुसार ही कार्य करने होंगे। उक्त मौके पर डाक्टर देवेंद्र कुमार के साथ अमरेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह,विनय सिंह,अरुण सिंह,विराज, गोलू, भरत सहित आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें