Top News

5-- काशी में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सिंदूर वृक्ष का किया रोपण वाराणसी --काशी रायपुर सांस्कृतिक केंद्रम के तत्वावधान में केंद्र के संयोजक धीरज की अगुवाई में सैकड़ो स्थानीय युवजनो ने वन महोत्सव कार्यक्रम सप्ताह की शुरुआत किया। एक जुलाई से सात जुलाई तक सिंदूर पौध वितरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ रायपुर के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल रहे।इस मौके पर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने युवजनो का आह्वान करते हुए कहा कि काशी हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते यहां से उठने वाले हर संदेश विश्व भर में अनुकरणीय होते हैं। एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव का आरंभ 1950 से के.एम. मुंशी द्वारा आरंभ किया गया था। जो अब एक जन अभियान के रूप में पूरे विश्व स्तर पर होता जा रहा है। काशी तीनों लोकों से न्यारी है। यहां से आरंभ होने वाले कोई भी कार्यक्रम या आयोजन विश्व स्तरीय संदेश होता है।आज काशी में रायपुर काशी केंद्रम की तरफ से सिंदूर पौध वितरण एवं रोपण हमेशा चलते रहना चाहिए, क्योंकि सिंदूर भारतीय संस्कृति में सर्वोच्च सुविधा का प्रतीक है। अतः मां के नाम सिंदूर बौद्ध का रोपण, वितरण अनुकरणीय एवं अत्यंत शुभ फलदाई होगा। साथ ही अभी हाल में ही सफलतम ऑपरेशन सिंदूर के प्रति सम्मान भी होगा। इस अवसर पर उपस्थित ठाकुर प्रसाद साहू, दीपक जायसवाल, शिवकुमार राही, सीमा पटेल,देवबानी डे, रज्जन गुरु, रिषी त्रिपाठी, डॉक्टर सतीश, नीतू त्रिपाठी, गरिमा, हृदय नारायण पाण्डेय आदि के हाथों एक-एक सिंदूर पौध वितरित करने हेतु प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल द्वारा दिया गया। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष एवं ज्योतिष के क्या तिलक विद्वान प्रोफेसर नागेंद्र पाण्डेय के आशीर्वचनों का पाठ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। अंत मेंहृदय नारायण पाण्डेय ने सभी उपस्थित गणमान्य जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।फोटो -04-सिन्दूर पौध का वितरण करते सांसद वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने