Top News

4-- हमें मदिरालय नहीं, विद्यालय चाहिए,आप पार्टी ने बुलंद की आवाज वाराणसी -- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कम बच्चों वाले विद्यालयों को मर्ज करने व विद्यालयों को बन्द करने के विरुद्ध रैली निकाली।यह रैली शास्त्री घाट से चलकर गोलघर कचहरी होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा और मुख्यमंत्री व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि सीटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह को सौंपा। रैली का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि योगी जी द्वारा 16 जून 2025 को एक आदेश पारित किया है,जसमे कम संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को बंद कर दिया जाएगा, इस प्रकार उन्होंने अब तक 26000 विद्यालय को बंद कर दिया। जबकि इसी दरमियान उन्होंने रिकार्ड संख्या में वृद्धि करते हुए 27308 मदिरालय खोल दिया।अब विद्यार्थियों के कम संख्या का हवाला देकर 27000 स्कूलों को बन्द करने की तैयारी कर रहे हैं। योगी सरकार स्कूल के बदले रिकॉर्ड संख्या में मदिरालय खोलने पर ज्यादा ध्यान दे रही है।जबकि प्रदेश को मदिरालय नहीं विद्यालय चाहिए। उन्होंने कहा योगी सरकार के इस फरमान से बाल अधिकार कानून और शिक्षा अधिकार कानून का खुला उल्लंघन होगा। योगी सरकार बहुत चतुराई से विद्यालयों को मर्ज कर रही है जो कहीं भी प्रदेश हित में उचित नहीं है। इस आदेश से तमाम शिक्षामित्र, रसोईयां आदि बेरोजगार हो जायेंगे। आम आदमी पार्टी ने 16 जून के आदेश को तत्काल वापस लेते हुए विद्यालयों को पुनः स्थापित करने आदि की मांग किया।रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने संचालन मीडिया प्रभारी घनश्याम पाण्डेय ने किया। रैली में प्रमुख रूप से विनोद जायसवाल, मनीष गुप्ता, पल्लवी वर्मा, कन्हैया मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव, कृष्णकांत तिवारी, रोशन बरनवाल, मोहिनी महेंद्रु, डॉक्टर अहिल्या, गुलाब सिंह राठौड़, रवि वर्मा, मोहम्मद आकिब खान, गोपाल पाण्डेय, अनुराग सिंह, मधु लता, राहुल द्विवेदी, राजेंद्र प्रसाद समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।फोटो -03-सीटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते आप कार्यकर्ता वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने