Top News

*पुलिस आयुक्त ने उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण पर जाने पर दी भावभीनी बिदाई* वाराणसी --पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा कैंप कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन कर उप निरीक्षक अजय मिश्रा (प्रभारी मीडिया सेल), उप निरीक्षक मनीष मिश्रा (प्रभारी एस ओजी), व उपनिरीक्षक दीपक कुमार के स्थानान्तरण पर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में उप निरीक्षकों की कर्तव्य निष्ठा एवं अनुशासन प्रियता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आशा व्यक्त की कि वे अपने नए कार्य क्षेत्र में भी इसी तरह कर्मठता, समर्पण एवं कर्तव्य परायणता से कार्य करते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे। विदाई समारोह के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन ईशान सोनी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।फोटो -01- उपनिरीक्षकों को विदाई देते पुलिस आयुक्त वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने