संवादात सूत्र जितेन्द्र पटेल,मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कछवां रोड ब्रिज ओवर पुल के पास ट्रक से टकराई कार का संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर में जा टकराई टक्कर इतना जोरदार था कि तीन लोगों की मौत हो गई और एक लोग घायल हो गए हैं मिर्जामुरा थाना अंतर्गत कछवां रोड ब्रिज पुल के पास इलाहाबाद से वाराणसी के तरफ जा रही कार कछवां रोड ब्रिज पुल के पास ट्रक को बाएं तरफ से ओवर टेक करते समय ट्रक में पिछला हिस्सा कार में जा टकराई टक्कर इतना जोरदार था कार डिवाइडर में जा टकराई इसकी सूचना अगल-बगल के लोग चौकी प्रभारी गणेश कुमार पटेल SI रामचंद्र यादव हमराही अरुण कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल सर्वेंद्र सरोज मौके पर पहुंचे जिसमें फैजान घटनास्थल पर ही मौत हो गई अमन यादव मोहम्मद अफजाल विनय घायल हो गए जिसमें तत्काल चौकी प्रभारी एंबुलेंस द्वारा सभी को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजें जहां अमन यादव बीएसएफ के जवान मोहम्मद अफजाल पर ट्रामा सेंटर जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई विनय घायल है इनका इलाज चल रहा है यह सभी निवासी प्रयागराज सराय ईनायत थाना क्षेत्र हनुमानगंज के निवासी हैं पुलिस द्वारा इन लोगों के परिजनों को सूचना दे दिया गया है परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें