Top News

यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थी चयनित दी गई। दिशा निर्देश जमानियां। संवाददाता, सलीम मंसूरी कोतवाली परिसर में एक मीटिंग के दौरान पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी के द्वारा दिशा निर्देश दी गई। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने बताया कि फूल स्लीव सफेद शर्ट, काफी पैंट, काले जूते पहनने होंगे। इसके साथ ही पहचान पत्र के अलावा प्रवेश पत्र आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि सहित अपने पास साथ रखेंगे। तिवारी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि महिला आरक्षी अभ्यर्थी बिना प्रिंट वाला सलवार शुट इसके अलावा साड़ी धारण कर सकती है। लापरवाही क्षम नहीं होगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को भी अपने ड्यूटी साथ में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी। सीओ राम कृष्ण तिवारी ने चयनित अभ्यर्थियों को बताया कि पदों की गरिमा बनाए रखने के लिए जो जिम्मेदारी दी। उसे निर्वहन करने में कोई दिक्कत किसी प्रकार की नहीं आनी चाहिए। उक्त मौके पर रवि प्रकाश, अरूण पाण्डेय SI भूपेश चन्द्र कुशवाहा के कुशल मार्गदर्शन में चिल्ड्रन को ब्रीफ कराया गया।

Post a Comment

और नया पुराने