Top News

थाना भेलूपुर में महिला हेल्प डेस्क का एडीसीपी महिला अपराध ने किया निरीक्षण वाराणसी -- जनपद में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के लिए कटिबद्ध अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा नियमों व कानूनो के मद्देनजर अधीनस्थों को अवगत कराने के साथ ही उनके अनुपालन के लिए समय-समय पर निर्देशित करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने हेतु भी अग्रसर रहती हैं ।इसी क्रम में थाना भेलूपुर में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का शुक्रवार को उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। महिला हेल्प डेस्क से सम्बन्धित बारीकियों से हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को अवगत कराते हुए महिला अपराध से जुड़े आरोपियों पर विधिक कार्यवाही किए जाने व महिलाओं एवं बच्चियों का सम्मान करते हुए उनकी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही महिला हेल्प डेस्क से सम्बन्धित रजिस्टरों व पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया गया। उक्त जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) वाराणसी के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के द्वारा दी गई। पत्रावलियों की जांच करती एडीसीपी महिला अपराध! वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने