Top News

गाजीपुर संवाददाता महताब आलम,रेल पटरी पर मिली दो टुकड़ों में लाश, इलाके में सनसनीजमानियां (गाजीपुर): दरौली रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह अप रेल पटरी पर एक वृद्ध का शव दो टुकड़ों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिलदारनगर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। कुछ ही देर में शेरपुर निवासी प्रदीप यादव जीआरपी चौकी पहुंचे और शव की पहचान अपने चाचा जनार्दन यादव (60 वर्ष) के रूप में की। उन्होंने बताया कि जनार्दन यादव बुद्धवार रात लगभग 10 बजे घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।गुरुवार सुबह दरौली स्टेशन के पास किसी के ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिलने पर परिजन जीआरपी चौकी पहुंचे। वहां शव की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि जनार्दन यादव गांव में एक निजी अस्पताल संचालित करते थे और क्षेत्र में अपनी सेवा भावना के चलते खासे लोकप्रिय थे।जीआरपी चौकी प्रभारी जैदान सिंह ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना थी या आत्मघाती कदम।

Post a Comment

और नया पुराने