Top News

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति के नवीनीकरण हेतु मनोविज्ञान विभाग ने खोला पोर्टल वाराणसी -- निदेशक मनोविज्ञानशाला प्रयागराज उत्तर प्रदेश के पत्रांक/एन.एम.एम.एस./517-50/2025-26 दिनांक 05.06.2025 के अनुसार राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा- 2025--26 में सफल (फ्रेश) एवं 2024-25, 2023-24, 2022-23 में सफल नवीकरण हेतु अर्ह लाभार्थियों का डाटा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल(एन.एस.पी.) पर अपलोड करने हेतु पोर्टल दिनांक 02.06 2025 से विभाग द्वारा खोल दिया गया है। अभ्यर्थी उक्त पोर्टल पर अपना नवीनीकरण अपलोड कर सकते हैं। उक्त जानकारी मणडलीय मनोवैज्ञानिक अधिकारी एलटी कालेज अर्दली बाजार वाराणसी नवीन कुमार पाठक द्वारा जरिये विज्ञप्ति दी गई।2-- काशी सांसद टुरिस्ट गाइड प्रतियोगिता-2025 का आयोजन अब 07जुलाई से 14 जुलाई के मध्यवाराणसी -- काशी सांसद टुरिस्ट गाइड प्रतियोगिता -2025 का आयोजन 20 फरवरी 2025 से प्रस्तावित थी। शहर में महाकुम्भ के दृष्टिगत अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्कूल /कॉलेज बंद होने एवं अभिभावकों के अनुरोध के फलस्वरुप उक्त प्रतियोगिता की तिथि संशोधित करते हुए दिनांक 07 से 14 जुलाई- 2025 के मध्य आयोजित की जाएगी। काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता दो आयु कैटेगरी में आयोजित की जाएगी। क्रमशः 14 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक, जिसमें सभी आयु वर्ग के काशी लोकसभा क्षेत्र के तीन विकासखंड काशी विद्यापीठ, आराजी लाइन्स, सेवापुरी एवं नगर निगम के समस्त पांच जोनों के व्यक्ति प्रतिभाग कर सकेंगे। यह प्रतियोगिता मुख्य रूप से निम्न तीन थीमो पर आयोजित की जाएंगी। काशी के घाट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, काशी का इतिहास, काशी के त्यौहार, काशी के हैंडीक्राफ्ट, काशी एवं धर्म,काशी के संत (कबीर, तुलसीदास, रविदास आदि),काशी एवं संगीत,काशी के खान-पान। प्रतियोगिता तीन इवेंट्स में आयोजित की जाएंगी।1- डेक्लेमेशन एवं प्रेजेंटेशन, 2-निबंध, 3-इंस्टाग्राम पर रील मेकिंग। डेक्लेमेशन एवं प्रेजेंटेशन के अंतर्गत- प्रथम चरण विकासखंड एवं जोन स्तर पर दिनांक 07 से 10 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। जिसमें 14 से 18 वर्ष कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता 07 से 08 जुलाई 2025 को तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की प्रतियोगिता 09-10 जुलाई 2025 को आयोजित होगी। प्रत्येक प्रतिभागी को संबंधित थीम पर आधारित प्रेजेंटेशन हेतु अधिकतम 5 मिनट दिया जाएगा प्रतियोगिता कुल 50 अंकों की होंगी।निबन्ध के अन्तर्गत- प्रथम चरण विकासखंड एवं जोन स्तर पर दिनांक 07 से 08 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। जिसमें 14 से 18 वर्ष की आयु वर्ग की प्रतियोगिता 07 जुलाई 2025 को तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की प्रतियोगिता 08 जुलाई 2025 को आयोजित होंगी। प्रतियोगिता में संबंधित 10 थीम में से किसी एक थीम पर ढाई सौ शब्द का निबंध होगा।रील मेकिंग के अन्तर्गत सभी प्रतिभागी को दिनांक 07 से 14 जुलाई 2025 तक अपनी रील संबंधित थीम का नाम लिखकर इंस्टाग्राम को टैग कर रील अपलोड करनी होगी। जनपद स्तर की फाइनल प्रतियोगिता दिनांक 13 व 14 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। जिसमें 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता 13 जुलाई 2025 को तथा 18 वर्ष से अधिक आयु की प्रतियोगिता 14 जुलाई 2025 को आयोजित होगी। वेन्यू की सूचना पृथक से दी जायेगी। प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2025 होगी।इस प्रतियोगिता हेतु एक वेबसाइट (https://kashisansadtouristguide.com) जारी की गयी है।जिसपर प्रतियोगिता की गाइडलाइन आवेदन के तरीके एवं अन्य विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

Post a Comment

और नया पुराने