Top News

वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता वाराणसी,श्रमायुक्त कार्यालय में बालश्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन वाराणसी -- "अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस" के अवसर पर उप श्रमायुक्त कार्यालय में गुरुवार को बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा श्रम विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से परिचित कराते हुए बताया कि बाल श्रमिक नियोजित करने वाले नियोजकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाती है। जिसमें दोषी नियोजक के विरुद्ध 50,000/ रुपए तक के दण्ड का प्राविधान है। बताया कि श्रम योजना के अंतर्गत बालकों को शिक्षा हेतु 1,000/ प्रतिमाह तथा बालिकाओं को शिक्षा हेतु 1,200/ प्रतिमाह की धनराशि उसकी उपस्थिति के आधार पर दी जाती है। कक्षा 8, 9 व 10 की कक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें 6,000/ की अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। मण्डलीय तकनीकी रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ अनिल कुमार ने बताया कि बाल श्रम की रोकथाम में श्रम विभाग के साथ पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति वाराणसी की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय ने कहा कि श्रम विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनमानस में होना चाहिए जिससे श्रमिक वर्ग की विभिन्न योजनाओं का लाभ वह प्राप्त कर सकें। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई की सभी लोग योजनाओं के विषय में जागरूकता फैलाएं तथा यदि किसी को बाल श्रम अपराध होता दिखाई देता है तो उसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 अथवा 112 पर तुरंत दें। महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, बनारस होटल एसोसिएशन व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोकुल शर्मा, महानगर उद्योग व्यापार समिति के महामंत्री अशोक जायसवाल आदि ने अपने विचारों को रखते हुए कहा कि बाल श्रम जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए व्यापार मंडल हमेशा श्रम विभाग का सहयोग करता रहा है, और आगे भी करता रहेगा। उप श्रमायुक्त धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बाल श्रम के विरुद्ध इस लड़ाई में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने व्यापार मंडल से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में बाल श्रम को पूर्णत: प्रतिबंधित करें। हमें प्रयास करना चाहिए कि हम अपने कर्तव्यों का अच्छे से पालन करें तथा राष्ट्र विकास में अपनी भूमिका निभायें। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट घनश्याम तिवारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बृजेश पांडे, बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, महामंत्री लोहा व्यापार समिति रजनीश कनौजिया, महामंत्री लहुराबीर व्यवसाय समिति दिनेश अग्रवाल, देवेश त्रिपाठी,लेबर ला एडवाइजर अभिषेक मिश्रा, जिला मंत्री इंटक अजय मुखर्जी तथा श्रमिकगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी ने तथा अध्यक्षता उप श्रम आयुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया।-सभा को सम्बोधित करते श्रम अधिकारी

Post a Comment

और नया पुराने