Top News

वाराणसी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता,वीडीए जोन 4 की प्रवर्तन टीम ने चौंक में अवैध निर्माण को किया सीलवाराणसी -- वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार जनपद में हो रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध जोन 4 की प्रवर्तन टीम ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान प्रवर्तन टीम ने वार्ड चौक के अंतर्गत रूबी रक्षा द्वारा चौक वाराणसी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये 700 स्क्वायर फीट में (जी +3) निर्मित भूतल पर भवन का निर्माण कर पिलर खड़ा करते हुए सरिया एवं शटरिंग का कार्य किए जाने पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा 27, 28(1)व28(2) के अंतर्गत सील की कार्रवाई की गई तथा क्षेत्रीय थाने की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।इस कार्यवाही में जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता रवींद्र प्रकाश, सुपरवाइजर व अन्य वीडीए कर्मी उपस्थित रहे।भवन सील करती वीडीए की टीम

Post a Comment

और नया पुराने