वाराणसी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता,धरने के दसवें दिन किसानों ने प्रशासन तंत्र का किया श्राद्धकर्म वाराणसी -- पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले हरहुआ राजातालाब रिंग रोड वाया गंजारी गांव में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास चल रहे किसानों के धरने के 10 वें दिन धरना स्थल पर किसानों ने पूरे विधि विधान से प्रशासन तंत्र का श्राद्ध कर्म किया। धरना सभा का नेतृत्व करते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगीराज सिंह पटेल ने कहा कि यहां निर्माणाधीन स्टेडियम के पास किसानो की पहले रिंग रोड स्टेडियम के नाम पर जमीन का अधिग्रहण किया गया, अब स्पोर्ट सिटी, अर्बन टाउनशिप और सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। ऐसे में यहां के किसान भूमिहीन और बेघर हो जाएंगे जिसके विरोध में यह अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को दसवें दिन भी जारी रहा। इसके बावजूद भी कोई सकारात्मक कार्यवाही ना होने पर आज हम सभी को प्रशासन तंत्र का श्राद्ध कर्म मजबूरन किया जा रहा है। क्षेत्रीय किसानों ने प्रशासन को चेतावनी भी दिया है कि अगर भूमि अधिग्रहण रद्द नहीं हुआ तो यहां के किसान ब्रह्मभोज कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने अध्यक्षता किसान नेता डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने तथा स्वागत व आभार हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह पटेल ने किया। धरने में प्रमुख रूप से वीरेंद्र यादव, डॉ राजेंद्र सिंह, रामदुलार, रंजीत पटेल, गणेश शर्मा, योगीराज सिंह पटेल, जियाराम, दिलीप सिंह, अजीत पटेल, रंजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, धीरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, अमित, शिवम, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर समेत सैकड़ो किसान नेता मौजूद रहे।प्रशासन तंत्र का श्राद्ध करते किसान नेता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें