स्वास्थ्य विभाग में लगे जनरेटर शो पीस बना, डाक्टर हाथ वाली पंखा से काम चला रहे। मरीज भी परेशान जमानियां। बुखार से तप रहे हैं और उपचार करवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बा जमानियां जा रहे हैं।। तो अपने साथ हाथ का पंखा भी ले जाएं। अस्पताल के 10 दिन से अधिक जनरेटर खराब शो पीस बनकरपड़े हैं। ओपीडी में चिकित्सक पसीने से तरबतर हो रहे और मरीज गर्मी से बेहाल होकर गश खाकर गिर रहे हैं।4 बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां की स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। कस्बा बाजार पहले से बदहाली जूझ रहा है। यही कारण है कि मरीज यहां आना ही नहीं चाहते। जो आते भी हैं। उनके मर्ज का इलाज होने की बजाय बढ़ ही जाता है। 4 बेड का होने के बाद भी यहां कोई मरीज भर्ती नहीं किया जाता। प्रसव के लिए भी सिर्फ उन महिलाओं को भर्ती किया जाता है। जिनकी स्थिति सामान्य होती है। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। इसके बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य बीमारियों के मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। हिंदुस्तान मीडिया टीम ने शुक्रवार को अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की पड़ताल की। अस्पताल में मरीजों से लेकर डाक्टर पसीने से भीगे दिखे। जानकारी लेने पर पता चला कि कई दिनों से अस्पताल परिसर में लगे जनरेटर के नहीं चलने के कारण पंखे नहीं चल रहे हैं।खास बात यह है कि अस्पताल के चिकित्साधिकारी कक्ष में एसी चल रहा है। लेकिन ओपीडी से लेकर डाक्टरों की कक्ष में पंखा भी चलते पाया गया। हालांकि, डाक्टरों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। चिकित्सकों ने दबी जुबान से बताया कि अस्पताल कक्ष में पंखे तो लगे है। लेकिन जनरेटर नहीं चलाए जाने से हाथ वाली पंखा से काम करना कितना मुश्किल हो रहा है। इसका अंदाज लगाया जा सकता है। शांति एकता कमेटी के सरपरस्त नेसार अहमद खान वारसी, हाजी गुलाम मोहम्मद खान, नेहाल खान, असलम पान वाले, जहीर खान, कामरान खान, मुन्ना गुप्ता, नारायण दास चौरसिया, तनवीर रजा, वीरेंद्र कुमार सहित आदि लोगों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने वाले अगर स्वस्थ आदमी भी आएगा तो बीमार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जनरेटर नहीं चलने के कारण सारे पंखे शोपीस बना हुआ है। और मरीजों के सामने गंभीर समस्याएं खड़ी हो चुकी है। लोगों का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग को सबसे पहले जनरेटर चलवाने की व्यवस्था करानी चाहिए।इस संबंध में केंद्र प्रभारी चिकित्सक डॉ गुलाब शंकर पटेल ने बताया कि कुछ खराबी के कारण जनरेटर नहीं चल पा रही है। बहुत मरम्मत कराकर चलवाने के लिए कार्यवाही किया जाएगा। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें