वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता वाराणसी,आपरेशन चक्रव्यूह के तहत भेलूपुर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार उनके कब्जे से सात मोटरसाइकिल किया बरामद वाराणसी -- पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट गौरव बंसवाल व अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादयान के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान के दौरान अस्सी नाले के पास से तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए मोटरसाइकिल चोरों का नाम क्रमशः निखिल पटेल पुत्र शत्रुघन पटेल निवासी हाथी बाजार काली मां बगीचा थाना जन्सा वाराणसी, दूसरे का नाम प्रद्युमन पुत्र रामविलास निवासी हाथी बाजार थाना जन्सा वाराणसी तथा तीसरे का रवि पुत्र छेदी निवासी अदलपुरा थाना चुनार मिर्जापुर बताया गया। तीनों अभियुक्तों को गुरुवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी ने बताया अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराते हैं और उन मोटरसाइकिलों का इंजन और चेसिस नंबर खुरचकर दूसरे का नंबर प्लेट बदलकर बेचते हैं उससे जो पैसा मिलता है, उसे आपस में हम सब मिलकर बांट लेते हैं। जो चार मोटरसाइकिल दुर्गाकुंड बीएसएनएल पुरानी बिल्डिंग से बरामद हुई है। उसको भी हम लोगों ने इधर उधर से चोरी किया था और उसका इंजन नंबर व चेचिस नंबर खुरचकर कर एक दूसरे का नंबर प्लेट बदलकर बेचने हेतु रखे थे कि अचानक आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। भेलूपुर पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 317(2),317(5), 318(4), 338,336(3),340(2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर गोपाल जी कुशवाहा, व0उ0नि0 घनश्याम मिश्र, उ0नि0 पार्थ तिवारी, उ0नि0 शैलेंद्र सिंह, उ0नि0 संदीप सिंह, उ0नि0 आयुष पाण्डेय, हे0का0 रामाशंकर, का0 सूरज कुमार,का0 सुमित शाही,का0 संदीप सिंह,का0 नीरज कुमार,का0 सूरज कुमार,का0 संग्राम यादव, सर्विलांस से का0अश्वनी कुमार शामिल रहे।फोटो -01- गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें