Top News

काशी दीप विजन वरिष्ठ पत्रकार सलीम मंसूरी बिहार की ओर जा रहे गेहूं लदे ट्रैक्टर को पकड़ा जमानियां। क्षेत्र के देवड़ी बिहार बार्डर जा रही गेहूं लदे ट्रैक्टर को तहसीलदार राम नारायण वर्मा और राजस्व टीम के साथ पकड़ा। बताया जाता है। की ट्रैक्टर मंडी शुल्क चोरी कर गेहूं को बिहार की ओर जा रहा था। सूचना के आधार पर चेकिंग करने पहुंचे। तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार एवं राजस्व टिम कर्मियों के साथ गेहूं लदा ट्रैक्टर को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंपा। इस दौरान विपणन निरीक्षक को भी सूचना दी गई। बता दें कि तहसीलदार राम नारायण वर्मा के नेतृत्व में शनिवार की सुबह देवड़ी बिहार ओर जा रहे गेहूं लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर मौके पर विपणन निरीक्षण जमानियां को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। चोरी छुपे बिचौलिया गेहूं को धड़ल्ले से बिहार ले जा रहे है। दिलो से डर निकालकर चोरी कर गेहूं को बेचने के लिए ले बिहार ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना पर रोकधाम के लिए तहसीलदार और राजस्व कर्मी धड़ पकड़ के लिए कार्यवाही कर रहे है। इस संबंध में विपणन निरीक्षक आशुतोष चौरसिया ने किसानों से अपील किया कि वे मोबाइल क्रय के माध्यम से अपने गेहूं की बिक्री सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य पर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों को बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था के साथ साफ सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने