*फर्जी मुकदमे में निर्दोष को फसाये जाने एव पंजीकृत कराए गए मुकदमे में निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए जिला मुख्यालय पर दिया करना * वाराणसी लालपुर पांडेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी पर पंजीकृत फर्जी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर हमारे जवान व निर्दोष नागरिकों को झूठे मुकदमे फसाया जा रहा है तथा वादिनी मुकदमा द्वारा अपने अन्य स्रोतों से अनुचित मांग भी की जा रही है जिसे हम देने में असमर्थ है हमें यह भी पता चला है कि जिन लोगों ने यह मांग पूरी कर दी है उनका नाम कोर्ट में नहीं लिया गया है हमारे मोहल्ले के जानने वालों से भी पैसों की मांग की जा रही है कि यदि पैसे नहीं देंगे तो उनके बच्चों का भी नाम इस केस के अज्ञात अभियुक्ततो में पुलिस को बता दिया जाएगा यह महिला सशक्तिकरण के एवज में निर्दोषों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है हम प्रार्थी गढ़ आपका ध्यान एफआईआर में वर्जित कथित घटना की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं जिसमें स्वयं काफी झोल व विसंगतिया है जिसकी हम प्रार्थीगढ़ निष्पत जांच का अनुरोध करते हुए निम्न बिंदुओं पर मांग करते हुए जिला मुख्यालय पर दिया धरना
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें