प्राथमिक स्वास्थ्य केंद स्थित ओपीडी दवा स्टोर को खाली कराया गया। ताकि उपचार कराने के लिए भटकते रहे मरीज परेशान ना हो सके।जमानियां। नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक माह पूर्व ओपीडी को दवा स्टोर रूम बना दिए जाने से इलाज के लिए मरीज परेशान रहे। और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भटकना पड़ रहा था। जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ रुद्रकांत सिंह शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। और सबसे पहले ओपीडी खुलवाकर दवाओं को मीटिंग हाल में रखवाया। बताया जाता है। की ओपीडी कक्ष संख्या 3 में दवा स्टोर रूम बना दिए जाने से इलाज के लिए मरीजों के लिए काफी परेशानी का सबब बना रहा। लोगों द्वारा ओपीडी को पुनः शुरू कराने के लिए आवाज उठने लगी। जिसके बाद मरीजों की परेशानी को देखते हुए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन के अधीक्षक डॉ रुद्रकांत सिंह ने शुक्रवार को खाली कराकर सभी दवाओं को बंद पड़ी मीटिंग हाल में रखवाया। लोगों ने इस तरह की कार्य की सराहनीय कदम बताया। डॉ रुद्रकांत सिंह ने बताया कि चिकित्सकों का कर्तव्य बनता है। की केंद्र पर आने वाले मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि डाक्टरों का फर्ज होता है। की कोई मरीज बिना इलाज के घर लौट ना पाए। सिंह ने बताया कि जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग, स्त्री रोगों सहित अन्य रोगों की इलाज ओपीडी में मरीजों का किया जाता है। पुनः ओपीडी शुरू हो जाने से मरीजों को काफी सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा। इस संबंध में केंद्र प्रभारी चिकित्सक गुलाब शंकर पटेल ने बताया कि सीएमओ गाजीपुर के आदेश पर ओपीडी को दवा स्टोर रूम बनाया गया। लेकिन मरीजों के इलाज में आ रही परेशानी को देखते हुए बंद पड़ी मीटिंग हाल को दवा स्टोर रूम में तब्दील किया गया। मीटिंग हाल में सभी दवाएं सुरक्षित रखी गई है। उक्त मौके पर मोहित कुमार, संदीप कुमार, प्रेम बागी आदि स्वास्थ्य कर्मचारी ओपीडी से दवा निकालने व मीटिंग हाल में रखवाने में लगे रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें