3-- इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा नव प्रवेशी छात्रों के परिचय सभा का हुआ आयोजन वाराणसी-- अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी में बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के अंतर्गत संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र 48033 अग्रसेन कॉलेज परमानंदपुर में जनवरी 2025 सत्र के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के परिचय सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.मिथिलेश सिंह सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर परिचय समारोह का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर डॉ संजय ने बताया की इग्नू की स्थापना भारत में दूर शिक्षा को प्रोत्साहित करने, आयु, क्षेत्र, धर्म और लिंग पर विचार किए बिना शिक्षा पाने के आतुर लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से की गई। इग्नू सन 1999 कॉमनवेल्थ आफ लर्निंग द्वारा दूर शिक्षा सामग्री के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इग्नू के माध्यम से गांव में रह रहे नवयुवकों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर अपने कौशल का विकास करने का एक सुनहरा अवसर मिलता है। इग्नू केंद्र वाराणसी के अंतर्गत पूर्वांचल के 19 जिले सम्मिलित हैं। विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन सूनिश्चित करने हेतु परामर्श कक्षाओं का संचालन करने के साथ-साथ उन्हें रोजगार प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रकार की सहायता मुख्यालय एवं क्षेत्रीय केंद्र स्तर पर प्रदान करता है। इस मौके पर इग्नू अध्ययन केंद्र 48033 की समन्वयक प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने परामर्श कक्षाओं के बारे में नव प्रवेशी छात्रों को अवगत कराया और छात्रों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्धता भी जताई। कहा कि इग्नू ने समस्त छात्र सहयोग हेतु आधुनिकतम तकनीकी का प्रयोग कर सेवाओं को सर्वसुलभ बनाया है। आज इग्नू भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में रह रहे लोगों की शैक्षिक आकांक्षाओं की पूर्ति करने में सक्षम हो पाया है। कार्यक्रम में अध्ययन केंद्र के अंशकालिक कर्मचारियों, इग्नू के एकेडमिक काउंसलर एवं नव प्रवेशी छात्रों सहित लगभग 50 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इग्नू की प्रभारी डॉक्टर सरला सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।फोटो -03- छात्रों को सम्बोधित करते इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें